Monday, August 18, 2025
HomeNational NewsAir India की दिल्ली से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट रद्द, प्लेन में...

Air India की दिल्ली से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट रद्द, प्लेन में आई तकनीकी खराबी, विमान में सवार कांग्रेस सांसद बोले- लगा विमान रनवे पर फिसल गया

Air India Flight: तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई। विमान में सवार कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने बताया कि उन्हें लगा विमान रनवे पर फिसल गया।

Air India Flight: कोच्चि से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट रविवार को तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गई. इस विमान में सवार लोगों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-मुझे ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया.

कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरफ से कही गई ये बात

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि से दिल्ली जाने वाला एअर इंडिया का विमान पर उड़ान नहीं भर सका. इस उड़ान में सवार लोगों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे. एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उड़ान के समय में बदलाव किया गया है और इसके देर रात कोच्चि से दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना है.

एयर इंडिया ने फ्लाइट के समय में किया बदलाव

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है और इसके देर रात कोच्चि से दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना है. उड़ान का समय सोमवार सुबह 1 बजे के लिए पुनर्निधारित किया गया और कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को सूचित किया गया कि एयर इंडिया यात्रा के लिए विमान बदल रहा है.

ये भी पढ़ें: Vice President Election: NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जानें कैसा रहा 40 साल का सियासी सफर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular