Friday, September 5, 2025
HomeNational NewsDelhi से इंदौर जा रहे Air India के विमान के इंजन में...

Delhi से इंदौर जा रहे Air India के विमान के इंजन में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने भेजा- PAN-PAN का मैसेज, जानें क्या होता है इसका मतलब

Air India Plane Emergency Landing: दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने पर शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार 161 यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

Air India Plane Emergency Landing: दिल्ली से इंदौर आ रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एहतियातन उतारा गया और इसमें सवार सभी 161 यात्री सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्लेन की इंदौर एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया, ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस प्लेन को इंदौर के एयरपोर्ट पर सुबह 09:55 बजे उतारा. निर्धारित समय के मुताबिक इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था.’ उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

सेठ ने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘पैन-पैन’ संकेत भेजा जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत एयरपोर्ट पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए.

क्या होता पैन-पैन का मतलब ?

‘पैन-पैन’, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है. विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है. जब कोई पायलट ‘पैन-पैन’ संकेत भेजता है, तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या ‘ग्राउंड सर्विस’ से तुरंत मदद चाहिए.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही युवती की किडनैपिंग के बाद गैंगरेप, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular