Saturday, November 22, 2025
HomeNational Newsएसआईआर प्रक्रिया तय समय पर पूरी करने का लक्ष्य, बीएलओ पर कोई...

एसआईआर प्रक्रिया तय समय पर पूरी करने का लक्ष्य, बीएलओ पर कोई दवाब नहीं : चुनाव अधिकारी

केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू. केलकर ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बीएलओ को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है और उन पर दबाव डालने का कोई उद्देश्य नहीं है। लक्ष्य केवल प्रक्रिया को समय पर पूरा करना है।

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू केलकर ने शनिवार को कहा कि बीएलओ को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए हर मुमकिन मदद दी जा रही है और उन पर दबाव डालने का कोई इरादा नहीं है। केलकर ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) को दिए गए लक्ष्य का मकसद दबाव बनाना नहीं, बल्कि यह पक्का करना है कि एसआईआर प्रक्रिया तय समय-सीमा में पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को बीएलओ को पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास वाले इलाकों में उठाए गए कदमों के बारे में, जहां मुख्यत: कन्नड़ और तमिल बोली जाती है, केलकर ने कहा कि इन भाषाओं के जानकार लोगों को बीएलओ के साथ तैनात किया जा रहा है, ताकि प्रपत्र आसानी से भरे जा सकें। उन्होंने कहा कि अब तक भरे हुए 70 प्रतिशत गणना प्रपत्र मिल चुके हैं।

विदेश में रहने वाले मतदाताओं को लेकर केलकर ने कहा कि उनके बीच एसआईआर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘एनओआरकेए-रूट्स’ के साथ मिलकर कदम उठाए गए हैं। ‘एनओआरकेए- रूट्स’ केरल के प्रवासी विभाग (एनओआरकेए) की फील्ड एजेंसी है, जो राज्य के प्रवासियों से जुड़े मामलों को देखती है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular