Wednesday, December 17, 2025
HomeNational NewsAhmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने...

Ahmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, एहतियात के तौर पर स्कूलों में की गई छुट्टी

Ahmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 निजी स्कूलों को बुधवार को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दल ने सभी स्कूलों में तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमकी फर्जी पाई गई. एहतियात के तौर पर दोपहर की पारी की छुट्टी घोषित की गई.

Ahmedabad Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के 10 निजी विद्यालयों को ई-मेल के जरिए बुधवार को बम विस्फोट की धमकी मिली जो बाद में फर्जी साबित हुई. तलाशी के बाद विद्यालयों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जोन-1 के पुलिस उपायुक्त हर्षद पटेल ने बताया कि इन विद्यालयों में दोपहर की पारी के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया, क्योंकि ई-मेल सुबह की पारी समाप्त होने के बाद मिले. सभी ई-मेल की विषयवस्तु एक जैसी थी.

तलाशी में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ते, श्वान दस्ते और विध्वंस-रोधी दलों के साथ विद्यालयों में पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया. लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ईमेल के जरिए दोपहर में दी गई थी धमकी

पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘विद्यालयों को भेजे गए ई-मेल में दोपहर के समय बम विस्फोट किए जाने का दावा किया गया था. एहतियात के तौर पर इन विद्यालयों में दोपहर की पारी के लिए छुट्टी घोषित की गई. उन्होंने कहा, ‘हमारे दलों ने विद्यालयों में गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

साइबर अपराध शाखा जुटी जांच में

पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि अब साइबर अपराध शाखा इन ई-मेल के स्रोत और इसे भेजने वाले लोगों का पता लगा रही है.’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच जारी होने के कारण ई-मेल की सटीक सामग्री का खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत और ओमान आर्थिक संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई, मस्कट में कल पीएम मोदी की मौजूदगी में मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular