Friday, November 7, 2025
HomeNational NewsAhmedabad Plane Crash: 'आपके बेटे की कोई गलती नहीं थी, यह एक...

Ahmedabad Plane Crash: ‘आपके बेटे की कोई गलती नहीं थी, यह एक दुर्घटना थी’, पायलट के पिता से सुप्रीम कोर्ट बोला-‘अपने ऊपर इसका बोझ न लें’

सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए पायलट के 91 वर्षीय पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके बेटे की कोई गलती नहीं थी, यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में भी पायलट पर कोई आरोप नहीं है।

Ahmedabad Plane Crash: सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पायलट के 91 वर्षीय पिता से शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे को इस दुर्घटना के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता और उन्हें इसका बोझ अपने ऊपर नहीं रखना चाहिए. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उनकी याचिका पर केंद्र और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को नोटिस जारी किया है.

‘विमान दुर्घटना के लिए पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता’

पीठ ने कहा, ‘आपको अपने ऊपर बोझ नहीं रखना चाहिए. विमान दुर्घटना के लिए पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. यह एक दुर्घटना थी. प्रारंभिक रिपोर्ट में भी उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है.’ पायलट के पिता पुष्कराज सभरवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के संबंध में अमेरिकी प्रकाशन वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक समाचार लेख छपा था. पीठ ने जवाब दिया, ‘यह केवल भारत को दोषी ठहराने के लिए घटिया रिपोर्टिंग थी.’

पीठ की तरह से कही गई ये बात

पीठ ने 12 जुलाई को जारी विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट का एक पैराग्राफ पढ़ा और कहा कि इसमें कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि दुर्घटना के लिए पायलट को दोषी ठहराया जाना चाहिए और इसमें केवल विमान के 2 पायलटों के बीच हुई बातचीत का उल्लेख है. एएआईबी जांच का दायरा दोषारोपण करना नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचने के लिए निवारक उपाय सुझाना है. यदि आवश्यक हुआ तो हम स्पष्ट कर देंगे कि पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.’ अदालत ने इस मामले को घटना से संबंधित अन्य लंबित याचिकाओं के साथ 10 नवंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

पुष्कराज सभरवाल और पायलट संघ ने किया था SC का रुख

पिछले महीने, पायलट सुमित सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल और भारतीय पायलट संघ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच अदालत की निगरानी में शीर्ष न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराने का अनुरोध किया था. पुष्कराज सभरवाल ने इस दुखद घटना की ‘निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत’ जांच का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि 12 जून को हुए विमान हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें: Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों को सड़कों, अस्पतालों, हाईवे से हटाकर शेल्टर होम में करें शिफ्ट, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular