Sunday, May 25, 2025
HomePush NotificationIkkis Release Date: अगस्त्य नंदा की मूवी ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का...

Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की मूवी ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का ऐलान, अक्षय कुमार की भांजी करेंगी धमाकेदार डेब्यू

Ikkis Release Date: श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित युद्ध आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अक्षय कुमार की भांजी इस फिल्म से धमाकेदार डेब्यू करेंगी।

Ikkis Release Date: फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन की युद्ध पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह फिल्म परम वीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. इसमें ‘द आर्चीज’ के अभिनेता अगस्त्य नंदा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है.

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट का किया ऐलान

‘मैडॉक फिल्म्स’ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘दिनेश विजन और ‘मैडॉक फिल्म्स’ द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘इक्कीस’ एक बहादुर बेटे और सैनिक अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी है. परम वीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे युवा सैनिक अरुण खेत्रपाल की यह कहानी सिनेमाघरों में दो अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.’’

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर बनी है फिल्म

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में मात्र 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे. उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

पहले लीड रोड में वरुण धवन को चुना गया था

इस फिल्म की घोषणा वर्ष 2019 में अरुण खेत्रपाल के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर की गई थी, तब इसमें अभिनेता वरुण धवन को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते फिल्म में देरी हुई और वरुण धवन अपनी व्यस्तता के कारण इस फिल्म से अलग हो गए.

अगस्त्य ने ‘द आर्चीज’ से शुरू किया था करियर

‘इक्कीस’ अभिनेता अगस्त्य नंदा की दूसरी बड़ी फिल्म है. वह श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. अगस्त्य ने अपना अभिनय करियर 2023 में जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से शुरू किया था.

इसे भी पढ़ें: NDA की बैठक में सशस्त्र बलों और पीएम मोदी की प्रशंसा को लेकर प्रस्ताव पारित, जातिगत जनगणना पर भी हुई चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular