Sunday, August 24, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessAnil Ambani को SBI के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने दिया...

Anil Ambani को SBI के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने दिया बड़ा झटका, आरकॉम का लोन अकाउंट फ्रॉड घोषित किया

Anil Ambani Fraud Case: भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित किया है और इस मामले में पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम लिया है।

Anil Ambani: भारतीय स्टेट बैंक के बाद, बैंक ऑफ इंडिया ने भी दिवालिया हो चुकी रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित किया है और इस मामले में कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी लिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 2016 में कथित तौर पर धन के हेरफेर का हवाला दिया है.

BOI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को दिया था 700 करोड़ का लोन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीओआई ने अगस्त 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को उसके चालू पूंजीगत व्यय और परिचालन व्यय तथा मौजूदा देनदारियों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये का ऋण दिया था. रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक के पत्र के बारे में बताया है. इसके अनुसार अक्टूबर 2016 में जारी की गई स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा एक सावधि जमा में निवेश किया गया था, जिसकी स्वीकृति पत्र के अनुसार अनुमति नहीं थी।

आरकॉम की तरफ से कही गई ये बात

आरकॉम ने कहा कि उसे 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया से 8 अगस्त का एक पत्र मिला है, जिसमें बैंक द्वारा ”कंपनी, अनिल धीरजलाल अंबानी (कंपनी के प्रवर्तक और पूर्व निदेशक) और मंजरी अशोक कक्कड़ (कंपनी की पूर्व निदेशक) के ऋण खातों को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत करने” के फैसले की जानकारी दी गई है.

SBI की शिकायत के बाद CBI ने की छापेमारी

इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी इस साल जून में ऐसा ही किया था, जिसमें ऋण की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लेनदेन करके बैंक के धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था. एसबीआई की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास से जुड़े परिसरों की तलाशी ली.

सीबीआई ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी, जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं, द्वारा कथित हेराफेरी के चलते 2,929.05 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया है. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिकायत दर्ज की.

अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने आरोपों का किया खंडन

अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने एक बयान में ”सभी आरोपों और अभियोगों का पुरजोर खंडन किया” और कहा कि वह अपना बचाव करेंगे. प्रवक्ता ने कहा, ‘एसबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत 10 साल से भी ज्यादा पुराने मामलों से संबंधित है. उस समय अंबानी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक थे और कंपनी के दैनिक प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.’

ये भी पढ़ें: दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ सुरक्षा और मजबूत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद DRDO ने किया नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular