Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हाई...

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल भी बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रशासनिक व पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह कदम भारत-पाक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।

Employees’ Leave Canceled In Rajasthan:भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद उपजे हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

4 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं. ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं.

कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, मुख्यालयों पर उपस्थिति के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति को लेकर बुधवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए. सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित अन्य आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और मौखिक रूप से उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए.़

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल, नितेश राणा चोट के चलते बाहर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular