Sunday, November 9, 2025
HomePush NotificationTyphoon Fung Wong: फिलीपींस पर कालमेगी के बाद कहर बरपाने को तैयार...

Typhoon Fung Wong: फिलीपींस पर कालमेगी के बाद कहर बरपाने को तैयार फंग-वोंग तूफान, 185 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं, बिजली आपूर्ति ठप

Typhoon Fung Wong: फिलीपींस इस समय लगातार दो भयंकर तूफानों की चपेट में है। कालमेगी के कहर के बाद अब फंग-वोंग तूफान ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचानी शुरू कर दी है। 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Typhoon Fung Wong: फिलीपींस में इस साल के सबसे बड़े तूफान फुंग-वोंग ने तट से टकराने से पहले ही रविवार को देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.

फंग-वोंग फिलीपींस के निकटवर्ती प्रशांत महासागर क्षेत्र में पहुंच चुका है. फिलीपींस पहले ही कालमेगी तूफान के प्रभावों से जूझ रहा है, जिसकी वजह से कम से कम 204 लोगों की मौत हो चुकी है. कालमेगी अब वियतनाम पहुंच चुका है, जहां कम से कम 5 लोगों ने जान गंवा दी है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्नांडिज मार्कोस जूनियर ने कालमेगी से हुए भारी नुकसान और फंग-वोंग के कारण होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है.

185 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

फंग-वोंग के साथ 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही हैं, जो और तेज होकर 230 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं. यह फिलहाल कैटेनडुआनिस प्रांत के विराक कस्बे से लगभग 125 किलोमीटर दूर स्थित है. प्रांत में इसके प्रभाव महसूस किए जाने लगे हैं.

फंग वोंग के इसाबेला प्रांत के तट से टकराने का अनुमान

सरकारी पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार तूफान के रविवार देर रात या सोमवार तड़के इसाबेला प्रांत के तट से टकराने का अनुमान है. नागरिक सुरक्षा कार्यालय के बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने बताया कि फंग-वोंग के प्रभाव के चलते कई पूर्वी कस्बों और गांवों की बिजली गुल हो गई.

50 हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

देश के पूर्वोत्तर तटीय क्षेत्र बिकोल के उच्च जोखिम वाले गांवों से लगभग 50,000 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. खतरे वाले प्रांतों में कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, तथा कम से कम 86 बंदरगाहों में 6,600 से अधिक यात्री और मालवाहक कर्मचारी फंस गए. तट रक्षक ने जहाजों को समुद्र में न ले जाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन से मुश्किलें बढ़ी, लगातार दूसरे दिन 1,000 से अधिक फ्लाइट्ंस कैंसिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular