Monday, July 21, 2025
Homeताजा खबरMumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा...

Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, यातायात प्रभावित, लोकल ट्रेन चल रही देरी से, IMD की रात को High Tide की चेतावनी

Mumbai Rain: मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अंधेरी उपमार्ग को बंद कर दिया गया है, जबकि ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी है। लोकल ट्रेन सेवाएं भी देरी से चल रही हैं। IMD ने रात में हाई टाइड की चेतावनी जारी की है।

Mumbai Rain: मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के बाद कुछ निचले इलाकों में जलभराव से शहर में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. शहर में सुबह से बारिश की तीव्रता कम हुई है, लेकिन पूर्वी भागों और पूर्वी उपनगरों में भारी बारिश जारी है. रात भर हुई भारी बारिश के कारण शहर और उपनगरों के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. अंधेरी उपमार्ग (मुंबई के पश्चिमी भाग में) जल जमाव के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

वाहन चालकों ने सुबह के व्यस्त समय में बारिश और अन्य कारणों से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे दोनों पर यातायात की धीमी गति की शिकायत की. कुछ यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि लोकल ट्रेन थोड़ी देरी से चल रही हैं.

बीते 24 घंटे में 23.45 मिमी बारिश दर्ज

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुई 24 घंटों की अवधि में शहर में औसतन 23.45 मिमी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी उपनगरों में 36.42 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 50.02 मिमी बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

IMD ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और उपनगरों में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. नगर निकाय के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर 3.91 मीटर की ऊंची लहरें उठने के बाद रात 8 बजकर 37 मिनट पर 3.38 मीटर ऊंची लहर आने की संभावना है. दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर भी 2.28 मीटर ऊंची लहर उठने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: ‘नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाइए’, विपक्षी सांसदों पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular