जयपुर। हाउसिंग बोर्ड ने शहर में मनोरंजन और सैर-सपाटे के लिए शहरवासियों को कई सौगातें दी हैं। विदेशों की तर्ज पर बड़े-बड़े पार्क और कलाकृतियां लगाकर आवासन मंडल शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। सेंट्रल पार्क में निर्माणाधीन गांधी म्यूजियम, सिटी पार्क में अपर लेक और बॉटनिकल गार्डन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं। अब हाउसिंग बोर्ड मानसरोवर के वीटी रोड पर ‘फाउंटेन स्क्वेयर’ बनाकर शहरवासियों को एक और खास सौगात देने जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पार्क का काम इसी महीने में शुरू होने की संभावना है।
लाइट एंड साउंड शो करेंगे आकर्षित
40 हजार स्क्वायर मीटर में फैले इस प्रोजेक्ट में एक छोटा ‘इंग्लिश फाउंटेन’ और दूसरा बड़ा ‘सेंट्रल फाउंटेन’ होगा। मुख्य फाउंटेन की डिजाइन बहुत ही खास होगी, जिसमें पानी तीन लेयर में ऊपर से नीचे की ओर गिरेगा। फाउंटेन से निकलने वाला पानी करीब 30 फीट तक ऊपर जाएगा, वहीं फाउंटेन के पानी को प्रोजेक्टर से ‘वॉटर स्क्रीन’ की तरह इस्तेमाल कर लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा। यहां भी राजस्थान की लोक संस्कृति जीवंत होगी।
प्रदर्शनी ग्राउंड भी बनेगा
हाउसिंग बोर्ड की ओर से पार्क में पार्किंग भी बनाई जाएगी, जिससे सड़क पर जाम लगने की स्थिति से बचा जा सकेगा। साथ ही इस पार्क में प्रदर्शनी ग्राउंड भी विकसित किया जाएगा। जहां प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकेंगे।
स्वादिष्ट व्यंजनों का भी ले सकेंगे आनंद
फाउंटेन पार्क में आने वाले लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। पार्क के दोनों तरफ ग्रीन प्लाजा और फूड प्लाजा बनाया जाएगा। जहां लोग आराम से बैठकर खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकेंगे। इस पार्क की खास बात यह होगी की यहां पर मेट्रो की तरह प्रवेश और बाहर निकलने की व्यवस्था होगी। इसमें प्रवेश और निकास के लिए स्वाइप कार्ड अनिवार्य होगा। यहां सारी व्यवस्था कम्प्यूटरीकृत होगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पार्क में आने के लिए अरावली मार्ग और वीटी रोड दोनों तरफ से रास्ते बनाए गए हैं।