नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे इस गठबंधन में सही मायने में भारत की भावना, आत्मा और उसकी जड़ों का प्रतिबिंब है.राजग(NDA)को एक स्वाभाविक गठबंधन करार देते हुए मोदी ने कहा कि वह अपनी अगली सरकार के सभी फैसलों में सर्वसम्मति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
‘हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है’
मोदी ने कहा कि राजग सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है बल्कि यह राष्ट्र प्रथम के प्रति समर्पित एक समूह है.हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि राजग को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है.हमारा ये गठबंधन भारत की भावना है, भारत की आत्मा है और सच्चे अर्थ में भारत की जड़ों का एक अर्थ में प्रतिबिंब है.’
‘NDA के घटक दलों का विश्वास सेतु मजबूत’
उन्होंने कहा कि राजग(NDA)के घटक दलों का आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है और यह अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है.यह सबसे बड़ी पूंजी होती है.प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां जनजातीय समूह की संख्या प्रभावी और निर्णायक है और इनमें से 7 राज्यों में राजग की सरकार है.
‘हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं’
मोदी ने कहा,’हम सर्व पंथ समभाव और संविधान को समर्पित लोग हैं.हमारा गोवा हो या हमारा पूर्वोत्तर भारत हो.जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं.आज इन राज्यों में भी राजग(NDA)को सेवा करने का अवसर मिला हुआ है.’
‘सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन के इतिहास में जितना सफल राजग हुआ है उतना कोई नहीं हुआ.उन्होंने कहा,’यह गठबंधन की विजय हमने बहुमत से हासिल किया है.मैं कई बार कह चुका हूं सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है.’
उन्होंने कहा,’मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में सुशासन,विकास,नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार,मेरा व्यक्तिगत रूप से एक सपना है.सामान्य मानव के जीवन में से सरकार का दखल जितना कम होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूती होगा.’
उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले राजग नेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्हें उन लाखों जमीनी कार्यकर्ताओं को सलाम करना चाहिए जिन्होंने इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम किया.