Afghanistan Earthquake: उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था. यह स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया.
🚨 BREAKING: A 6.3 magnitude earthquake has struck northern Afghanistan.
— Aseel (@ASEELApp) November 3, 2025
Reports from Aseel Atalaan confirm that Samangan, Mazar, Nawshaad, Tashqurghan, and Khulm have all been shaken.
The Kabul–Mazar road is blocked, and shops in Tashqurghan are destroyed.
Aseel’s emergency… pic.twitter.com/P2K8OOuhbu
7 लोगों की मौत, 150 घायल
इस भूकंप में 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि करीब 260 लोग घायल हुए हैं. भूकंप के तेज झटकों के बाद अफगानिस्तान के कई हिस्सों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की तलाश करने लगे.
A powerful earthquake struck northern Afghanistan in the middle of the night, causing houses to collapse while residents were deeply asleep, resulting in numerous fatalities. pic.twitter.com/t4x6dNmwdQ
— Nilofar Ayoubi 🇦🇫 (@NilofarAyoubi) November 2, 2025
अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया असर
अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि हताहत हुए लोग समांगन प्रांत में थे. अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और शुरुआती इलाज के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. भूकंप का असर अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया गया.
31 अगस्त को भूकंप में गई थी 2200 से अधिक की जान
यहां पहले भी चुका भूकंप, तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हो गई थी.




