Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationAfghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से कांपी धरती,...

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से कांपी धरती, 10 लोगों की मौत, 260 घायल

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. USGS के अनुसार, इसका केंद्र खुल्म से 22 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और लगभग 28 किमी की गहराई में था. भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत और 150 से अधिक घायल हुए हैं.

Afghanistan Earthquake: उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था. यह स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया.

7 लोगों की मौत, 150 घायल

इस भूकंप में 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि करीब 260 लोग घायल हुए हैं. भूकंप के तेज झटकों के बाद अफगानिस्तान के कई हिस्सों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की तलाश करने लगे.

अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया असर

अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि हताहत हुए लोग समांगन प्रांत में थे. अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और शुरुआती इलाज के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. भूकंप का असर अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया गया.

31 अगस्त को भूकंप में गई थी 2200 से अधिक की जान

यहां पहले भी चुका भूकंप, तालिबान सरकार के अनुसार, 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप के कारण 2,200 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: ED Action On Anil Ambani: ईडी का अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन, 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की, जानें पूरा मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular