Monday, November 24, 2025
HomePush NotificationIndia Afghanistan Trade : अफगानिस्तानी मंत्री ने की भारत की तारीफ, कहा-...

India Afghanistan Trade : अफगानिस्तानी मंत्री ने की भारत की तारीफ, कहा- भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने को इच्छुक

अफगानिस्तान के वाणिज्य मंत्री नूरुद्दीन अजीजी ने कहा कि काबुल भारत के साथ व्यापार बढ़ाने को इच्छुक है और एक वाणिज्यिक अताशे एक महीने में भारत आएगा। उन्होंने भारतीय कंपनियों को खनन, कृषि, आईटी, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया तथा नए क्षेत्रों में निवेश करने वालों को पाँच साल की कर छूट का आश्वासन दिया।

India Afghanistan Trade : अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान से एक वाणिज्यिक अताशे एक महीने के भीतर भारत आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि काबुल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को इच्छुक है। अजीजी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निजी निवेश के मामले में दोनों पक्षों की ओर से ‘दृढ़ इच्छा शक्ति’ है। उन्होंने 21 नवंबर को भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए अनुकूल माहौल का वादा किया।

अफगानिस्तान ने भारत को निवेश का ऑफर दिया

अजीजी ने कहा कि खनन, कृषि, स्वास्थ्य एवं औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और वस्त्र उद्योग जैसे क्षेत्रों में वाणिज्यिक जुड़ाव के महत्वपूर्ण अवसर मौजूद हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले सप्ताह देश की पांच दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे। अफगान दूतावास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अजीजी ने हाल ही में लिए गए उस फैसले का जिक्र किया जिसके तहत भारत और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे की राजधानियों में अलग से वाणिज्यिक अताशे नियुक्त करने का फैसला किया है ताकि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाया जा सके, जो फिलहाल एक अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।

यह फैसला अजीजी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के बीच एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान लिया गया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के वाणिज्यिक अताशे के एक महीने में यहां पहुंचने की उम्मीद है। मंत्री ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को इच्छुक है। इससे पहले, अजीजी एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आमंत्रित करते हुए कहा कि उनकी सरकार सोने के खनन सहित नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पांच साल की कर छूट देने के लिए तैयार है।

उन्होंने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव व्यापार में बाधाएं पैदा कर रहा है। अजीजी ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में काफी संभावनाएं उपलब्ध हैं। आपको ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं मिलेंगे। आपको शुल्क सहायता भी मिलेगी और हम आपको जमीन भी दे सकेंगे। पांच साल की कर छूट उन कंपनियों को दी जाएगी जो नए क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि रखती हैं।’’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular