Afghanistan earthquake : नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी को और अधिक आपूर्ति का आश्वासन दिया है। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार देर रात आये 6.0 तीव्रता के भूकंप में 800 से अधिक लोग मारे गए और 2,500 से अधिक घायल हो गए। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, आज अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की।
भूंकप प्रभावित लोगों को भारत ने दिया सहायता का आश्वासन
भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी संवेदना जताई। (उन्हें यह भी) बताया कि भारत ने आज काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट पहुंचाए हैं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार तक 15 टन खाद्य सामग्री भी तुरंत भेजी जा रही है। जयशंकर ने कहा, कल से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में भारत अफगानिस्तान के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं। इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।