किंग्सटाउन,अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक बनाकर टीम को 6 विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया.हरफनमौला गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए जिसकी मदद से उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर आउट कर दिया.
अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें रखी कायम
इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच अब नॉकआउट की तरह हो सकता है.अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड को हराया था.
टी-20 विश्वकप में पेट कमिंस ने रचा नया इतिहास
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार 2 हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में यह कमाल किया.कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया.इसके बाद 20वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिए.
काम नहीं आई पैट कमिंस की हैट्रिक
कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा,’ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार 2 हैट्रिक लगाना सुखद है.’कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए थे.ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया.