Tuesday, January 20, 2026
HomeCrime NewsJaipur Celebratory Firing Incident : झोटवाड़ा थाना इलाके में जन्म दिन कि...

Jaipur Celebratory Firing Incident : झोटवाड़ा थाना इलाके में जन्म दिन कि पार्टी में हवाई फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Celebratory Firing Incident : जयपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है। पार्टी में लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में गोलियां चलाई गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त की गई है।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत टैगोर नगर, नाहरी का नाका (शास्त्री नगर) निवासी रियासत अली (39) और संजय नगर-डी, झोटवाड़ा निवासी शहजाद खान (29) को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि रियासत अली ने अपने दादा के नाम जारी आर्म्स लाइसेंस को ट्रांसफर करवा रखा है और वह पेशे से हथियारबंद बाउंसर है।

वहीं, शहजाद खान के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, हर्ष फायरिंग का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular