Jaipur Celebratory Firing Incident : जयपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है। पार्टी में लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में गोलियां चलाई गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त की गई है।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत टैगोर नगर, नाहरी का नाका (शास्त्री नगर) निवासी रियासत अली (39) और संजय नगर-डी, झोटवाड़ा निवासी शहजाद खान (29) को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि रियासत अली ने अपने दादा के नाम जारी आर्म्स लाइसेंस को ट्रांसफर करवा रखा है और वह पेशे से हथियारबंद बाउंसर है।
वहीं, शहजाद खान के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, हर्ष फायरिंग का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।




