Friday, October 24, 2025
HomeNational NewsPiyush Pandey : पीएम मोदी के लिए 2014 के चुनाव में अहम...

Piyush Pandey : पीएम मोदी के लिए 2014 के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन

विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल सहित कई नेताओं ने शोक जताया। पांडे ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’, ‘फेविकोल’, ‘कैडबरी’ और ‘एशियन पेंट्स’ जैसे यादगार विज्ञापन बनाए थे। मोदी के 2014 के चुनाव प्रचार में भी उनकी अहम भूमिका रही। उनकी रचनात्मकता ने भारतीय विज्ञापन जगत को नई पहचान दी।

Piyush Pandey : मुंबई। कई विज्ञापनों के लिए लोकप्रिय और यादगार स्लोगन लिखने वाले विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 70 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों.. निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने पांडे के निधन पर दुख जताया। माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 2014 के चुनाव प्रचार में पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी।

पीयूष पांडे जी की रचनात्मक प्रतिभा को हर किसी ने सराहा

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, पीयूष पांडे जी की रचनात्मक प्रतिभा को हर किसी ने सराहा। उन्होंने विज्ञापन और संचार की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान दिया। मैं वर्षों में उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। सीतारमण ने पांडे को भारतीय विज्ञापन जगत की महान और दिग्गज शख्सियत बताया। उन्होंने कहा कि पांडे सामान्य बोलचाल की भाषा और देसी अंदाज के जरिए विज्ञापन की दुनिया में नया बदलाव लाए।

वित्त मंत्री ने कहा कि कई मौकों पर उनकी पीयूष पांडे से मुलाकात हुई और उनका काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पांडे विज्ञापन की दुनिया में एक असाधारण शख्सियत थे और उनकी रचनात्मक सोच ने कहानी कहने के तरीके को बदल दिया। वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहे गोयल ने कहा, मेरे लिए वह एक ऐसे दोस्त थे, जिनकी सच्चाई, अपनापन और हाजिरजवाबी में उनकी काबिलियत झलकती थी।

विज्ञापन जगत के लोगों ने पीयूष पांडे को श्रद्धांजलि दी

भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों और विज्ञापन जगत के लोगों ने पीयूष पांडे को श्रद्धांजलि दी। कई लोगों ने उनके साथ अपने निजी अनुभव साझा किए और ‘एशियन पेंट्स’, ‘फेविकोल’ और ‘कैडबरी’ जैसे ब्रांड के उनके बनाए लोकप्रिय विज्ञापनों को याद किया। जयपुर में जन्मे पांडे पिछले कुछ वर्षों से अपनी एजेंसी ‘ओगिल्वी’ से सलाहकार के तौर पर जुड़े हुए थे, क्योंकि उन्होंने सक्रिय भूमिका से कुछ समय का विराम लिया हुआ था।

पीयूष पांडे ने 1980 के दशक के अंत में सरकार द्वारा निर्मित और बेहद लोकप्रिय गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के बोल लिखे थे, जो भारत की समृद्ध विविधता का परिचायक है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular