Monday, December 23, 2024
HomeBusinessAdani Bribery Case: अडानी मामले पर आया व्हाइट हाउस का बयान, भारत...

Adani Bribery Case: अडानी मामले पर आया व्हाइट हाउस का बयान, भारत और अमेरिका संबंधों को लेकर कही बड़ी बात

वाशिंगटन, अमेरिका में भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत नींव पर टिके हैं और वह भारतीय अरबपति गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर आश्वस्त है.

व्हाइट हाउस की तरफ से बयान में कही गई ये बात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने गुरुवार को कहा कि हम इन आरोपों से अवगत हैं और मैं आपको अडानी समूह पर लगे आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए SEC (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और DOG (न्याय विभाग) से संपर्क करने के लिए कहूंगी. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में मैं यही कहूंगी कि हमारा मानना ​​है कि ये संबंध हमारे लोगों के आपसी संबंधों और कई वैश्विक मुद्दों को लेकर सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर टिके हैं.

‘भारत और अमेरिका संबंध एक मजबूत नींव पर टिके हैं’

प्रेस सचिव ने कहा, ”हमारा मानना है और हमें भरोसा है कि हम इस मुद्दे को उसी तरह सुलझा लेंगे, जैसे कि हमने अन्य मुद्दों को सुलझाया है. इनके (आरोपों के बारे में) बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एसईसी और डीओजे से सीधे बात कर सकते हैं लेकिन हमारा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध एक मजबूत नींव पर बने हैं।’’

बता दें कि अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments