Sunday, January 11, 2026
HomePush Notificationफेमस सीरीज The Wire में जिगी सोबोटका का रोल निभाने वाले एक्टर...

फेमस सीरीज The Wire में जिगी सोबोटका का रोल निभाने वाले एक्टर जेम्स रेनसन ने किया सुसाइड

James Ranson Death: HBO की चर्चित सीरीज द वायर में जिगी सोबोटका का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. लॉस एंजिलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, उनकी मौत आत्महत्या से हुई और कारण फांसी लगाना बताया गया है.

James Ranson Death: HBO टीवी चैनल की प्रसिद्ध सीरीज ‘द वायर’ में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेम्स रैनसन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वह 46 वर्ष के थे. लॉस एंजिलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, आत्महत्या करने के कारण रैनसन की शुक्रवार को मौत हो गई. रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी लगाकर आत्महत्या को बताया गया है.

रैनसन ने ‘इट: चैप्टर टू’, ‘द ब्लैक फोन’ और ‘ब्लैक फोन 2’ जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने पुलिस ड्रामा ‘बॉश’ और ‘पोकर फेस’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी अभिनय किया था. इस मामले में टिप्पणी के लिए रैनसन के प्रतिनिधियों और चिकित्सकीय परीक्षक कार्यालय के प्रवक्ता को रविवार को संदेश भेजे गए थे, लेकिन फिलहाल उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

हाल ही में उन्होंने सील टीम, पोकर फेस, 50 स्टेट्स ऑफ फ्राइट और द फर्स्ट जैसे टीवी शो में काम किया था. रैनसन शॉन बेकर की 2015 की हिट फिल्म टैंगरीन में भी नजर आए थे. जेम्स रैनसन के परिवार में उनकी पत्नी जेमी मैकफी और दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत कई शहरों में छाया घना कोहरा, कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular