Sunday, December 22, 2024
Homeराज-नीतिAcharya Pramod Krishnam News :कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आचार्य प्रमोद...

Acharya Pramod Krishnam News :कांग्रेस से निकाले जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का संकल्प,’मैं आजीवन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा’

Acharya Pramod Krishnam Statements: कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्ण ने किया बड़ा ऐलान कि वो आजीवन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे,उन्होंने कहा कि 16-17 साल की उम्र में मैंने जो वचन राजीव गांधी को दिया था वो आज तक निभाया है,और आज इस उम्र में एक संकल्प ले रहा हूं कि मैं आजीवन PM नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा।

‘मोदी से नफरत करते-करते सनातन को मिटाने पर तुल गए हैं’:

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं,सबसे पहले रामराज्य का सपना महात्मा गांधी ने देखा था,तो जो सपना महात्मा गांधी ने देखा वो सपना मोदी जी पूरा कर रहे हैं और अगर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश के हित में अच्छा फैसला कर रहे हैं तो उसका समर्थन होना चाहिए,लेकिन कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व नरेंद्र मोदी से इतनी नफरत करने लगा है कि उन्होंने मोदी से नफरत करते-करते पूरे देश से नफरत करना शुरू कर दिया है, मोदी से नफरत करते-करते सनातन को मिटाने पर तुल गए हैं…”

प्रियंका गांधी और सचिन पायलट को लेकर उठाए सवाल:

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं।
उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है,देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया,जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया,उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी,’बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव’
(General Secretary without any Portfolio)…सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है?

”क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?”:

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है।सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया.केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थी,क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?…”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments