Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा , बस से टकराने के बाद दुकान...

ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा , बस से टकराने के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 4 लोगों की मौत और 13 घायल

बरहामपुर, ओडिशा के गंजाम जिले में गुरुवार सुबह एक बस से टकराने के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई.उसने बताया कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था.

हादसे में 4 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य 3 लोग भी मारे गए. इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 2 लोगों की हालत गंभीर है.

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा, ‘इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.” अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments