Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanAccident in Churu : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की...

Accident in Churu : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम

जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुए।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी एक चुनावीसभा में ड्यूटी के लिए तारानगर जा रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments