Saturday, January 31, 2026
HomeCrime NewsACB Banswara Action : बांसवाड़ा में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी...

ACB Banswara Action : बांसवाड़ा में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी बांसवाड़ा ने पुलिस चौकी छोटी सरवा में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों पर वाहन सुपुर्दगी और क्षति राशि दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई में कांस्टेबल रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि हेड कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया गया।

ACB Banswara Action : जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी छोटी सरवा, थाना पाटन (जिला बांसवाड़ा) में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

बांसवाड़ा में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके परिचित का अन्य लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें परिवादी के निजी वाहन को नुकसान पहुंचाया गया। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस थाना पाटन में जब्त था। परिचित की रिपोर्ट पर थाना पाटन में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच पुलिस चौकी छोटी सरवा में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह को सौंपी गई थी।

आरोप है कि हेड कांस्टेबल द्वारा परिवादी को वाहन क्षति की उचित राशि दिलाने तथा वाहन सुपुर्दगी की फाइल तैयार करने के एवज में अपने मुंशी कांस्टेबल जयपाल सिंह के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत के सत्यापन के लिए 30 जनवरी 2026 को एसीबी द्वारा रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया। जिसमें हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह द्वारा कांस्टेबल जयपाल सिंह के लिए रिश्वत मांगना प्रमाणित पाया गया।

सत्यापन के दौरान कांस्टेबल जयपाल सिंह ने भी रिश्वत लेने पर सहमति व्यक्त की। इसके बाद एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल जयपाल सिंह को परिवादी से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया। मौके पर हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर पूछताछ के बाद हेड कांस्टेबल को भी डिटेन कर लिया गया। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों के अन्य ठिकानों की तलाशी भी ले रही है। प्रकरण की जांच जारी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular