Monday, May 5, 2025
HomePush NotificationACB Action: सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ निकला धनकुबेर, 19 ठिकानों पर ACB...

ACB Action: सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ निकला धनकुबेर, 19 ठिकानों पर ACB का छापा, अवैध कमाई से बेटे-बेटी, पत्नी के नाम खरीदी करोड़ों की संपत्ति

ACB Action: राजस्थान में ACB ने PHED अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ के जयपुर सहित 6 जिलों के 19 ठिकानों पर छापा मारा। 250 अधिकारियों की टीम तलाशी में जुटी है। जांच में सामने आया कि जांगिड़ ने पत्नी, बेटे और बेटी के नाम पर करोड़ों की अवैध संपत्ति खरीदी है।

ACB Action In Rajasthan: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने PHED के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. एसीबी की टीमों ने जयपुर सहित 6 जिलों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस सर्च में 250 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जुटी है. ACB टीम PHED कार्यालय बांसवाड़ा, खनिज कार्यालय उदयपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर व उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में भी तलाशी अभियान चला रही है.

11.50 करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले

एसीबी के अनुसार अशोक जांगिड़ ने सरकारी सेवा में नियुक्ति के बाद से 11.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं. जो उनकी वैध आय से 161 फीसदी अधिक है. जांगिड़ बांसवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात है.

परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपये मिले

बयान के अनुसार अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसंपत्तियां, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 परिसंपत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम 32 परिसंपत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 अहम स्थानों पर खरीदने व निर्माण पर करोड़ों रुपये व्यय किया जाना सामने आया है. अधिकारी व परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपये होने की जानकारी मिली है. मामले में जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय यात्रा पर आएंगे भारत, पहले अक्षरधाम मंदिर, फिर ताजमहल का करेंगे दीदार, जानें पूरा शेड्यूल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular