Acb Action in Rajasthan: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को भरतपुर में एक पटवारी को 15,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई भरतपुर की बापू नगर कॉलोनी स्थित पटवारी के आवास पर की गई. एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि भू-अभिलेख अनुभाग कलेक्ट्रेट भरतपुर के पटवारी दिनेश सैनी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
दावा दुरुस्ती की एवज में मांगी घूस
ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि आरोपी, परिवादी के पिताजी एवं माताजी के नाम से भरतपुर की अदालत में चल रहे वाद दावा दुरुस्ती में मदद करने की एवज में 15000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है.
परिवादी ने बताया कि पटवारी लगातार घूस मांग रहा था. और रिश्वत न देने पर काम नहीं होने की धमकी दे रहा रहा था. इस पर एसीबी की धौलपुर इकाई ने कार्रवाई का निर्णय लिया. ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आरोपी पटवारी दिनेश सैनी को 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.