जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वन विभाग के 2 क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) व एक वनपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर बलराम पाटीदार, डूंगरपुर के रेंजर लोकेश और वनपाल अशोक को परिवादी से 5 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया गया है.
लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के लिए मांगी घूस
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आरोपी लोकेश व अशोक, वन विभाग डूंगरपुर द्वारा पकड़ी गई लकड़ी की गाड़ी को छोड़ने व बिछीवाड़ा नाके पर बेरोक टोक आवागमन के एवज में मासिक रिश्वत के रूप में 45 हजार रुपये की राशि मांगकर परेशान कर रहे हैं.
रेंजर और वनपाल को डूंगरपुर से किया गिरफ्तार
शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी लोकेश ने रिश्वत राशि आरोपी रेंजर बलराम पाटीदार को देने को कहा.ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बलराम को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.मामले में आरोपी रेंजर लोकेश व वनपाल अशोक को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया गया है और आगे जांच जारी है.