जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को झालावाड़ में एक सरपंच और उसके बेटे को 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.ACB के जारी बयान के अनुसार, झालावाड़ इकाई ने ग्राम पंचायत सरड़ा के सरपंच राधेश्याम एवं उसके पुत्र रवि कुमार मेहर को परिवादी से 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मस्टररोल पास करने के एवज में मांगी घूस
परिवादी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सरड़ा के पिरथीपुरा गांव में मनरेगा कार्यों का मस्टररोल पास करने के एवज में कमीशन के रूप में सरपंच राधेश्याम अपने बेटे रवि कुमार के माध्यम से 55 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाकर गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से पूछताछ जारी है