Abhishek Bachchan News : नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा करने तथा वेबसाइटों और विभिन्न मंचों को उनकी तस्वीर, उनसे मिलती-जुलती सामग्री, व्यक्तित्व और फर्जी वीडियो का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया, जिसमें अश्लील सामग्री हो। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने बच्चन के वकील से अदालत द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देने को कहा और मामले की सुनवाई दोपहर ढाई बजे के लिए स्थगित कर दी।
अभिषेक बच्चन का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता प्रवीण आनंद ने कहा कि प्रतिवादी अभिनेता के कृत्रिम मेधा (एआई) से निर्मित वीडियो बना रहे हैं और उनके द्वारा हस्ताक्षरित फर्जी तस्वीरें तथा अश्लील सामग्री भी बना रहे हैं। बच्चन की ओर से अधिवक्ता अमीत नाइक, मधु गडोदिया और ध्रुव आनंद भी पेश हुए।अभिषेक बच्चन ने प्रचार, व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों की रक्षा करने तथा वेबसाइटों और विभिन्न मंचों को उनकी तस्वीर, उनसे मिलती-जुलती सामग्री, व्यक्तित्व और फर्जी वीडियो का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया, जिसमें अश्लील सामग्री हो।
न्यायमूर्ति तेजस करिया ने बच्चन के वकील से अदालत द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देने को कहा और मामले की सुनवाई दोपहर ढाई बजे के लिए स्थगित कर दी। बच्चन का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता प्रवीण आनंद ने कहा कि प्रतिवादी अभिनेता के कृत्रिम मेधा (एआई) से निर्मित वीडियो बना रहे हैं और उनके द्वारा हस्ताक्षरित फर्जी तस्वीरें तथा अश्लील सामग्री भी बना रहे हैं। बच्चन की ओर से अधिवक्ता अमीत नाइक, मधु गडोदिया और ध्रुव आनंद भी पेश हुए।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी किया हाई कोर्ट का रुख
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। याचिका दायर कर ऐश्वर्या बच्चन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि पूरी तरह से अवास्तविक उनकी कुछ अंतरंग तस्वीरों का इस्तेमाल काफी मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्क्रीनशॉट्स में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, वे ऐश्वर्या राय की कभी नहीं थीं। ये सभी एआई जनरेटेड हैं। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी, 2026 को निर्धारित की गई है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने नाम, तस्वीरों और सार्वजनिक व्यक्तित्व के विभिन्न डिजिटल मंचों और वाणिज्यिक उत्पादों पर अनधिकृत उपयोग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। न्यायाधीश तेजस करिया की अध्यक्षता वाली अदालत ने मामले की सुनवाई की और ऐसी अनधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने का इरादा जताया है। व्यक्तित्व अधिकारों पर सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर अदालत ने प्रतिवादियों को रोक लगाने के लिए अंतरिम आदेश पारित करने का संकेत दिया। न्यायमूर्ति तेजस कारिया की पीठ ने मौखिक रूप से संकेत दिया कि वह प्रतिवादी संस्थाओं पर रोक लगाने के लिए एक अंतरिम आदेश पारित करेगा।