नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही है. इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि भाजपा ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में प्रस्तावित हैं.
बीजेपी पर लगाया पूर्वांचली लोगों के नाम हटाने की कोशिश
पत्नी अनीता सिंह के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में बसे पूर्वांचली लोगों के नाम हटाने की कोशिश कर रही है. सिंह और उनकी पत्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.
पूर्वांचली लोग दिल्ली के मतदाताओं का बड़ा हिस्सा
आपको बता दें कि पूर्वांचली पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं, जो दशकों से दिल्ली में बसे हैं और शहर में मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं. संजय सिंह ने दावा किया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधित्व वाली नई दिल्ली सीट की मतदाता सूची से उनकी पत्नी का नाम हटाने के लिए 25 और 26 दिसंबर को 2 आवेदन दायर किए गए थे.
संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में मतदाता सूची से पूर्वांचली मतदाताओं के नाम हटाए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाने के लिए भाजपा उन्हें सबक सिखाने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी ने संजय सिंह के आरोपों पर कही ये बात
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा-‘अगर संजय सिंह की पत्नी के वोट कटवाने का मामला है तो भाजपा ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती। जिन दो महिलाओं ने संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन डाला है उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी और दोनों का संजय सिंह से पारिवारिक संबंध हैं। संजय सिंह जी बतायें कि इन दोनों महिलाओं का उनसे, उनकी पत्नी से क्या संबंध है। इन दोनों से इनका पारिवारिक झगड़ा है और इसलिए यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि भाजपा वोट कटवा रही है’
अगर संजय सिंह की पत्नी के वोट कटवाने का मामला है तो भाजपा ऐसे निचले स्तर की राजनीति कभी नहीं करती।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 29, 2024
जिन दो महिलाओं ने संजय सिंह की पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन डाला है उनमें से एक का नाम है मधु और दूसरे का नाम है सुरेश देवी और दोनों का संजय सिंह से पारिवारिक संबंध हैं।… pic.twitter.com/xq8bH4ubX3