Delhi News: पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि दिल्ली में BJP की सरकार बनते ही हर महिला को ₹2500 मिलने लगेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला है।
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी किया था, लेकिन… pic.twitter.com/tcZnYoa4fX
भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है. पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए.
आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष बने सौरभ भारद्वाज जी ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
आज के समय में पार्टी के साथ जो खड़ा है, वह 24 कैरेट का सोना है और उनके साथ मिलकर पार्टी का संगठन फिर से खड़ा किया जाएगा।
दिल्ली की लगभग आधी जनता ने हमें वोट दिया है। अब हम दिल्लीवालों का ख्याल रखते हुए आम आदमी पार्टी के… pic.twitter.com/w7RWxxA3Rz
गोपाल राय को गुजरात का प्रभार
बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे.
मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया
पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है. पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के ‘अधूरे’ वादों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त LPG सिलेंडर देना शामिल है.
इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Session: ‘लोकसभा में भी कई सदस्य ‘ओवरवेट’ हैं,’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आखिर क्यों कही ये बात