Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationRajinikanth की 'कुली' में नजर आएगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, कहा-'बचपन से...

Rajinikanth की ‘कुली’ में नजर आएगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, कहा-‘बचपन से मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं’

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान नजर आयेगे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।

Rajinikanth movie News : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की चर्चित फिल्म ‘कुली’ में बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा सुपरस्टार नजर आएगा। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। क्योंकि वो रजनीकांत सर के बहुत बड़े फैन है और बचपन से उनकी फिल्मों को देखने का खूब आनंद उठाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो सुपरस्टार कौन है, जो रजनीकांत की कुली में नजर आने वाला है। उस सुपरस्टार का नाम ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान है। जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके है।

मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी, हां बोल दी

एक इंटरव्यू में जब एक फैन ने आमिर खान से ‘कुली’ में उनके कैमियो पूछा तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया। “मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया। मैं रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन हूं, बहुद बड़ा। जब लोकेश (कनागराज) ने कहा कि यह रजनीकांत सर की फिल्म है और उन्हें मेरे कैमियो की जरूरत है, मैंने कहा, हो गया! स्क्रिप्ट नहीं सुनी, सिर्फ कहा कि जो भी रोल हो, मैं कर रहा हूं।”

टीजर को मिला तकड़ा रिस्पॉन्स

फिल्म ‘कुली’ का टीजर पहले ही दर्शकों के बीच तहलका मचा चुका है। इसमें रजनीकांत को एक फैक्ट्रीनुमा सेटअप में विलनों से लड़ते हुए दिखाया गया है, जो रजनीकांत के फैस को बहुत पसंद आया, टीजर को खास तौर पर मोनोक्रोम और गोल्ड टोन में दिखाया गया, जो इसकी स्टाइलिंग को अलग बनाता है। दर्शकों ने इस पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। तकनीकी रूप से भी रजनी सर की ‘कुली’ बहुत मजबूत नजर आ रही है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा गिरीश गंगाधरन ने संभाला है और एडिटिंग फिलोमिन राज द्वारा की जा रही है। यह फिल्म 2025 में दुनियाभर में IMAX और स्टैंडर्ड फॉर्मेट में रिलीज की जायेगी।

फिल्म ‘कुली’ स्टारकास्ट

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एक तमिल एक्शन-थ्रिलर है जिसका निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं और निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। इस ब्लाकबस्टर मूवी में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ नजर आएंगे नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और उपेंद्र जैसे बेहतरीन कलाकार।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में कहर बनकर बरसी बारिश, 8 लोगों की मौत, आकाशीय बिजली गिरने के चलते गई अधिकतर जान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular