AAI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के अच्छी खबर हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर 25 अप्रैल 2025 से अप्लाई कर सकते हैं.
AAI Junior Executive Vacancy 2025: पदों का विवरण
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 309 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित के लिए 125 पद, EWS के लिए 30 पद, ओबीसी(NCL) के लिए 72 पद, एससी के 55 पद, ST के 27 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
AAI Junior Executive Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
AAI Recruitment 2025: आयु सीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. वहीं ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
AAI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीएससी फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ फुल टाइम रेगुलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा फुल टाइम इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री वाले वो अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी सेमेस्टर में इन दोनों विषयों की पढ़ाई की हो आवेदन कर सकते हैं.
AAI Junior Executive Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST/PwBD,महिला और एएआई अप्रेंटिस को कोई फीस नहीं देनी होगी.
AAI Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को ग्रुप बी ई-1 लेवल के तहत 40000 से लेकर 1.40 लाख तक वेतन दिया जाएगा. साथ ही DA,HRA,CPF समेत वेतन भत्ते दिए जाएंगे. इस पद के लिए सालाना सैलरी पैकेज 13 लाख रुपए तक होगा.
AAI Junior Executive Recruitment 2025 Notification
इसे भी पढ़ें: PBKS vs KKR, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होगी भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज ?