Jammu and Kashmir : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रात में शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
Operation Akhal, Kulgam | Chinar Corps, Indian Army tweets, "… One terrorist has been neutralised by the security forces so far. Operation continues." https://t.co/Z2OTkxdy2D pic.twitter.com/QlwCIs0pEs
— ANI (@ANI) August 2, 2025
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है।