Monday, January 12, 2026
HomePush NotificationJammu and Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में...

Jammu and Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ शुक्रवार रात शुरू हुई थी, लेकिन अंधेरे के चलते अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी मजबूत कर अतिरिक्त बल तैनात किया था। मारे गए आतंकवादी की पहचान और संगठन की जानकारी जुटाई जा रही है।

Jammu and Kashmir : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रात में शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया गया तथा क्षेत्र में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular