NIMS University Seminar Jaipur : जयपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में निम्स विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस एवं जनसंचार पत्रकारिता विभाग व राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान द्वारा “सशक्त बेटी–समृद्ध भारत” विषय पर सेमिनार एवं मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निम्स विश्वविद्यालय में सेमिनार
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राखी राठौड़ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी सुनीता मीणा राजस्थान पुलिस उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष नायर ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को समान अवसर, सुरक्षित वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही समृद्ध भारत की आधारशिला है। राखी राठौड़ ने कहा कि आज की बालिकाएँ सोशल मीडिया का सकारात्मक और सुरक्षित उपयोग करें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी रखकर उनका लाभ उठाएँ। उन्होंने डिजिटल जागरूकता को आत्मनिर्भरता की दिशा में आवश्यक बताया।

मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने निर्भया स्क्वाड के नवाचारों की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम एवं ऑनलाइन हैरेसमेंट से बचाव के लिए लाइव डेमो प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान पुलिस ऐप के माध्यम से आपातकालीन सहायता एवं शिकायत प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. मेघेंद्र शर्मा संगठन सचिव विज्ञान भारती ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नई शिक्षा नीतिके प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा का समन्वय स्थापित करती है।

सेमिनार के साथ आयोजित मैराथन में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर “सशक्त बेटी–समृद्ध भारत” के संदेश के जरिए जागरूक किया। प्रो.वाइस चांसलर डॉ सुरेश सोनी ने आभार व्यक्त किया। साथ ही जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में डॉ.अनुपमा पांडे,डॉ सरिका ताखर,डॉ.सुनीत शर्मा,प्रो. मनोज श्रीवास्तव, डॉ.अभिषेक वैष्णव, डॉ.दिव्या पारीक,कुश शर्मा समेत विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मनीष शर्मा




