Jaipur Airport Landing Fail: जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। दिल्ली से जयपुर आई Air India की फ्लाइट संख्या AI-1719 की लैंडिंग फेल होने से विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। दोपहर करीब 1.05 बजे एयर इंडिया के विमान ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे को टच करते ही पायलट विमान को फिर से हवा में उड़ा ले गया.
लैंडिंग का पहला प्रयास हुआ फेल
दरअसल फ्लाइट AI-1719 ने दोपहर करीब 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की थी, लेकिन रनवे को छूते ही पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उठा लिया. अस्थिर अप्रोच को देखते हुए पायलट ने सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुए ‘गो-अराउंड’ का फैसला लिया। इसके बाद विमान कुछ समय तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर ही लगाता रहा. फिर करीब 10 मिनट बाद दूसरे प्रयास में Air India की इस फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। तब जाकर विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.
सुखजिंदर रंधावा भी थे प्लेन में सवार
एयर इंडिया की इसी फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस तरह की स्थिति उड़ान संचालन की सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा होती है। यदि पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग सुरक्षित नहीं लगती, तो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को दोबारा हवा में उठाने (गो-अराउंड) का फैसला किया जाता है।




