Wednesday, January 28, 2026
HomePush NotificationJaipur Airport पर टला बड़ा विमान, रनवे को टच करके फिर हवा...

Jaipur Airport पर टला बड़ा विमान, रनवे को टच करके फिर हवा में उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, कांग्रेस के ये बड़े नेता थे प्लेन में सवार

Jaipur Airport Landing Fail: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से आई इस फ्लाइट ने दोपहर करीब 1:05 बजे लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे को टच करते ही पायलट ने सुरक्षा कारणों से गो-अराउंड किया और विमान दोबारा हवा में उठा लिया। करीब 10 मिनट बाद दूसरे प्रयास में जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

Jaipur Airport Landing Fail: जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। दिल्ली से जयपुर आई Air India की फ्लाइट संख्या AI-1719 की लैंडिंग फेल होने से विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। दोपहर करीब 1.05 बजे एयर इंडिया के विमान ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे को टच करते ही पायलट विमान को फिर से हवा में उड़ा ले गया.

लैंडिंग का पहला प्रयास हुआ फेल

दरअसल फ्लाइट AI-1719 ने दोपहर करीब 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की थी, लेकिन रनवे को छूते ही पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उठा लिया. अस्थिर अप्रोच को देखते हुए पायलट ने सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुए ‘गो-अराउंड’ का फैसला लिया। इसके बाद विमान कुछ समय तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर ही लगाता रहा. फिर करीब 10 मिनट बाद दूसरे प्रयास में Air India की इस फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। तब जाकर विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.

सुखजिंदर रंधावा भी थे प्लेन में सवार

एयर इंडिया की इसी फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस तरह की स्थिति उड़ान संचालन की सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा होती है। यदि पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग सुरक्षित नहीं लगती, तो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को दोबारा हवा में उठाने (गो-अराउंड) का फैसला किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की घोषणा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular