नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग चिकित्सक दंपति को साइबर अपराधियों ने कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर करीब दो हफ्तों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और उनसे लगभग 14 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह कथित ठगी 24 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच हुई। आरोपियों ने दंपति को गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर लगातार फोन और वीडियो कॉल पर जुड़े रहने के लिए मजबूर किया और कई बैंक खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली।
शनिवार को ई-प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सक दंपति अमेरिका से लौटने के बाद वर्ष 2016 से ग्रेटर कैलाश में रह रहे थे, जबकि उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।
जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दंपति के अकेलेपन का फायदा उठाया और मानसिक दबाव बनाकर उन्हें लंबे समय तक डर में रखा। 9 जनवरी को कॉल बंद होने के बाद दंपति को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।




