Bihar Election 2025 : नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और सत्ता में आते ही यह गठबंधन अपने चुनावी वादों पर अमल शुरू कर देगा। बिहार में मंगलवार को 122 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। बीते 6 नवंबर को 121 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
महागठबंधन सरकार बिहार को 20 वर्षों की लाचार व्यवस्था से मुक्ति दिलाएगी : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘महागठबंधन सरकार बिहार को 20 वर्षों की लाचार व्यवस्था से मुक्ति दिलाएगी। अब पलायन रुकेगा, युवाओं के भविष्य से अंधेरा छटेगा, हर-घर नौकरी से उनका कल संवरेगा!’ उन्होंने कहा, अब अन्याय का करेंगे अंत, सामाजिक न्याय से बदलेंगे बिहार। दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों व अल्पसंख्यकों को मिलेंगे उनके अधिकार।
महागठबंधन सरकार बिहार को 20 वर्षों की लाचार व्यवस्था से मुक्ति दिलाएगी।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 10, 2025
अब पलायन रुकेगा, युवाओं के भविष्य से अँधेरा छटेगा,
हर-घर नौकरी से उनका कल संवरेगा !
अब अन्याय का करेंगे अंत, सामाजिक न्याय से बदलेंगे बिहार,
दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़े, अति-पिछड़े, आर्थिक रूप से… pic.twitter.com/n5mqxOmzPL
खरगे का यह भी कहना था, महिला, किसान, युवा समेत समाज के हर वर्ग का होगा आर्थिक उत्थान, राज्य की तस्वीर बदलने के लिए, बिहार की जनता कर चुकी है प्रस्थान।
इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार तय है। और सत्ता में आते ही लागू होगी -बिहार के लिए महागठबंधन की 5 साल की बीस-सूत्री गारंटी
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 10, 2025
1. बिहार में युवाओं को हर घर नौकरी: हर परिवार को 1 सरकारी नौकरी
2. महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए की सहायता
3. 200 यूनिट तक फ्री बिजली
4. 500 रुपए…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महागठबंधन के कई चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार तय है। इसके सत्ता में आते ही बिहार के लिए महागठबंधन की पांच साल की गारंटी लागू होगी। उन्होंने कहा, ‘बिहार में युवाओं को हर घर नौकरी: हर परिवार को एक सरकारी नौकरी मिलेगी, महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा।




