Jaipur News : जयपुर। शहर में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं को बातों में उलझाकर गले से मंगलसूत्र काटने वाली शिकारी गैंग का गलता गेट थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी युवती को गिरफ्तार कर चोरी किया गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपित युवती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में सवार महिलाओं को बातों में उलझाकर गले से मंगलसूत्र काटने वाली शिकारी गैंग की एक शातिर युवती शिवानी शिकारी (19) निवासी दिल्ली बाईपास रोड गलता गेट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने युवती के कब्जे से सोने मंगलसूत्र बरामद किया
पुलिस ने आरोपित युवती के कब्जे से सोने जैसी धातु का चोरी किया गया मंगलसूत्र बरामद किया गया है। यह गैंग ई-रिक्शा में सवार महिलाओं के पास बैठकर बातचीत में उलझाती है और ध्यान भटका कर गले में पहने आभूषण चोरी कर लेती है। वहीं इस गैंग में शामिल आरोपित युवती की मौसी शीला की तलाश जारी है। थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि छह जनवरी को जवाहर नगर निवासी 26 वर्षीय गुड्डू कंवर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी सास के साथ गलता गेट चौराहा मंदिर के पास से बैटरी ई-रिक्शा में बैठीं। उनके साथ तीन अन्य महिलाएं और एक 15-16 वर्ष की लड़की भी सवार थीं।
रास्ते में खोल के हनुमानजी के पास अचानक उनके गले से मंगलसूत्र के मोती गिरने लगे। तभी उन्हें अहसास हुआ कि मंगलसूत्र काट लिया गया है। उसी दौरान साथ बैठी महिलाएं जल्दी उतरने की हड़बड़ी दिखा कर मौके से फरार हो गईं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकारी गैंग की एक युवती को चिन्हित करते हुए पकडा।




