Bihar Election 2025 : पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई वाली सरकार होगी।
मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता : तेजस्वी
पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता। आप सब जानते हैं कि जो मैं कहता हूं, वह करता हूं। अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार की जनता मुख्यमंत्री बनेगी।”
तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता और ना ही कच्ची बात करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूँ। जो कहा है वो करूँगा, जो करूँगा वो कहूँगा। #बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2025
तेजस्वी बिहार का 𝐂𝐌 बनेगा तो बिहार के 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासियों को 𝐂𝐌 यानी 𝐂𝐡𝐢𝐧𝐭𝐚… pic.twitter.com/MlE1VJrXhJ
तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी और राज्य में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं ‘समाज में सक्रिय लोगों’ (कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स) को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार होगा, ताकि बिहार में विकास और सुशासन की नई नींव रखी जा सके।
राजद नेता इन दिनों विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य भर में जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर “ठहराव और झूठे दावों” का आरोप लगाते हुए खुद को युवाओं की आवाज़ और परिवर्तन का प्रतीक बता रहे हैं।




