Friday, August 22, 2025
HomePush NotificationParliament security lapse : संसद सुरक्षा में बड़ी चूक, दीवार फांदने की...

Parliament security lapse : संसद सुरक्षा में बड़ी चूक, दीवार फांदने की कोशिश कर रहे 20 साल के युवक को पकड़ा गया

शुक्रवार सुबह संसद भवन में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया जब भदोही निवासी एक युवक ने दीवार फांदने की कोशिश की। युवक मानसिक रूप से अस्थिर बताया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया। घटना के बाद आईबी और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं। यह घटना संसद की सुरक्षा पर एक बार फिर चिंता पैदा करती है।

Parliament security lapse : नई दिल्ली। शुक्रवार को सुबह संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसकी दीवार फांदने की कोशिश कर रहे 20 साल के एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी रामकुमार बिंद के रूप में हुई है जो गुजरात के सूरत में एक कारखाने में काम करता है और मानसिक रूप से ठीक नहीं लगता है।

संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश में युवक गिरफ्तार

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया, आज सुबह लगभग पांच बज कर 50 मिनट पर, एक अज्ञात व्यक्ति संसद भवन परिसर के पास पहुंचा और उसने अंदर कूदने के इरादे से दीवार फांदने की कोशिश की। हालांकि, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की सतर्कता के कारण उसे पकड़ लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश महला ने कहा कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं लगता है और उससे पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि यह युवक संसद परिसर में सेंध लगाने के लिए उसकी दीवार से लगे एक पेड़ पर चढ़ गया था।

आसूचना ब्यूरो (आईबी) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा समेत कई केंद्रीय एजेंसियां इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं और उसका मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को ही समाप्त हुआ है। इससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को संसद सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और उन्होंने पीले रंग का धुआं छोड़ा था। दोनों को सदन में उपस्थित कुछ सांसदों ने पकड़ लिया था। इसी दौरान दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर भी कोई गैस छोड़ी थी। यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी वाले दिन हुई थी जिसने संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular