Friday, May 23, 2025
HomePush NotificationCovid 19 Cases: बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव,...

Covid 19 Cases: बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई पुष्टि

बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में संक्रमण की पुष्टि हुई। बच्चा पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती था, बाद में उसे वाणी विलास अस्पताल (कलासिपाल्या) में शिफ्ट किया गया।

Corona Virus Update: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बच्चे में संक्रमण की पुष्टि 22 मई को ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (RAT) के जरिए हुई.

बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा इलाज

उन्होंने कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

21 मई तक कर्नाटक में थे कोरोना के 16 सक्रिय मामले

इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को पुष्टि की कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं. वहीं भारत में 19 मई को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 257 थी.

इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक देख फैंस हुए इम्प्रेस

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular