Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरEmmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स में ‘द बीयर’ ने बिखेरा जलवा,...

Emmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स में ‘द बीयर’ ने बिखेरा जलवा, 4 प्रमुख कैटेगरी में जीता पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान हो गया है. मनोरंजन की दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह एमी में रविवार रात को ‘द बीयर’ ने जलवा बिखेरा और उसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता और सह-अभिनेत्री समेत हास्य सीरीज की श्रेणी में 4 पुरस्कार जीते. जेरेमी एलेन व्हाइट ने लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता और एबॉन मॉस बाचराच ने सर्वश्रेष्ठ हास्य सह-अभिनेता का पुरस्कार दोबारा जीता.लीजा कॉलोन जायस ने सर्वश्रेष्ठ हास्य सह-अभिनेत्री का एमी पुरस्कार अपने नाम किया.‘द बीयर’ के निर्माता क्रिस्टोफर स्टोरर ने हास्य श्रृंखला श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया.

जीन स्मार्ट ने ‘हैक्स’ के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री पुरस्कार

इस पुरस्कार समारोह की मेजबानी यूजीन और डैन लेवी की पिता-पुत्र की जोड़ी ने की.जीन स्मार्ट ने ‘हैक्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.वह ‘हैक्स’ के सभी तीनों सीजन के लिए यह पुरस्कार जीत चुकी हैं और कुल 6 एमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं.

एफएक्स के कार्यक्रम ‘‘शोगुन’’ ने भी मचाई धूम

एमी पुरस्कारों में एफएक्स के कार्यक्रम ‘‘शोगुन’’ ने भी धूम मचाई और कई पुरस्कार जीते. यह सीरीज क्रिएटिव आर्ट्स समारोह में 14 पुरस्कार जीत चुकी है. इसके बाद ‘द क्राउन’ के छठे और अंतिम सीजन ने भी पुरस्कार जीते. इस सीरीज में प्रिंसेज डायना का किरदार निभाने वाली एलिजाबेथ डेबिकी ने ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.

”बेबी रेनडियर” ने सीमित श्रृंखला श्रेणी में जीते बड़े पुरस्कार

नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश कार्यक्रम ‘‘बेबी रेनडियर’’ ने सीमित श्रृंखला श्रेणी में बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. रिचर्ड गैड को सीमित या संकलन सीरीज या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला. इसी शैली में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ लेखन का एमी पुरस्कार जीता.जेसिका गनिंग ने सीमित या संकलन श्रृंखला या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. ‘बेबी रेनडियर’ को सर्वश्रेष्ठ सीमित या संकलन सीरीज का भी पुरस्कार मिला.

देखें विजेताओं की पूरी सूची

बेस्ट ड्रामा- शोगुन
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सनाडा (शोगुन के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एन्ना सवाई (शोगुन के लिए)
सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- बिल्ली क्रुडुप (द मॉर्निंग शो के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकि (द क्राउन के लिए)
गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- नेस्टर कार्बोनेल (शोगुन के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- आइकेला कोल (मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ)
बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर फ्रेड्रिक ईओ टोय)
बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- स्लो हॉरसेज (राइटर- विल स्मिथ)
बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट टीवी मूवी- क्विज लेजी (हूलू)
बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिचर्ड गाद्द (बेबी रेंडीयर के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जोडी फॉस्टर (ट्रू डिटेक्टिव नाइट कंपनी के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- लमोरन मोरिस (फर्गो के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- जेस्सिका गन्निंग (बेबी रेंडीयर के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिप्ले (नेटफ्लिक्स) (डायरेक्टर- स्टीवेन जीलियन)
बेस्ट राइटिंग लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेंडीयर (नेटफ्लिक्स) (राइटर- रिचर्ड गाद्द)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज- हैक
लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- जैरेमी एलन व्हाइट (द बीयर के लिए)
लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट (हैक्स के लिए)
सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- इबन मॉस बचराच (द बीयर के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- लिजा कोलन जयास (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- जॉन बर्नथाल (द बीयर के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जैमी ली कर्टिस (द बीयर के लिए)
बेस्ट डायरेक्शन मूवी कॉमेडी सीरीज- द बीयर (डायरेक्टर- क्रिस्टोफर स्टोरर)
बेस्ट राइटिंग कॉमेडी सीरीज- हैक (राइटर- लुसिया अनिलो, पॉल डब्लू, जेन स्टेटस्की)
बेस्ट होस्ट (रिएलिटी शो)- एलन कम्मिंग (द ट्रेटर्स के लिए)
बेस्ट होस्ट (गेम शो)- पैट सजाक (वील ऑफ फॉर्चयून के लिए)
बेस्ट रिएलिटी प्रोग्राम – शार्क टैंक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments