Thursday, May 29, 2025
HomePush NotificationHaryana Panchkula Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7...

Haryana Panchkula Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी, उत्तराखंड का रहने वाला था परिवार, कार के अंदर मिले सभी के शव

Haryana Panchkula Family Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली। सभी शव देहरादून नंबर की एक कार से बरामद हुए जो सेक्टर-27 में खड़ी थी। मृतकों में एक दंपति, उनके तीन बच्चे और दो बुजुर्ग शामिल हैं।

Haryana Family Committed Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली. सभी शव एक कार में मिले हैं. जो उत्तराखंड के देहरादून नंबर की बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार पंचकूला के सेक्टर-27 में एक रिहायशी इलाके में खड़ी थी और यह घटना सोमवार देर रात सामने आई. उसने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कार के अंदर एक दंपति, 3 बच्चों और 2 बुजुर्गों के शव मिले.

पुलिस ने दी ये जानकारी

DCP पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ओजस अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं. एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में लाया गया था, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. सभी मृतक परिवार के सदस्य हैं.’

देहरादून में था टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस करते थे, जो हाल के समय में नुकसान में चल रहा था. कर्ज बढ़ने के बाद वे मानसिक तनाव में थे. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि परिवार पंचकूला क्यों आया था और यहीं पर उन्होंने क्यों खुदकुशी की. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular