Haryana Family Committed Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली. सभी शव एक कार में मिले हैं. जो उत्तराखंड के देहरादून नंबर की बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार पंचकूला के सेक्टर-27 में एक रिहायशी इलाके में खड़ी थी और यह घटना सोमवार देर रात सामने आई. उसने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कार के अंदर एक दंपति, 3 बच्चों और 2 बुजुर्गों के शव मिले.
VIDEO | Visuals of the car in which seven members of a family from Dehradun were found dead in Haryana's Panchkula. The car was parked in a residential area in Panchkula's Sector 27. The incident came to light late last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2025
When police arrived, they found dead inside the car… pic.twitter.com/dVG7cuBOSE
पुलिस ने दी ये जानकारी
DCP पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ओजस अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं. एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में लाया गया था, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. सभी मृतक परिवार के सदस्य हैं.’
#WATCH | Panchkula, Haryana | DCP Panchkula Himadri Kaushik says, "We received information that six people have been brought to Ojas Hospital. When we reached here, we found out that they are all dead. Another person was brought to the Civil Hospital, Sector 6; he has also been… pic.twitter.com/2IjADdk3P5
— ANI (@ANI) May 27, 2025
देहरादून में था टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस करते थे, जो हाल के समय में नुकसान में चल रहा था. कर्ज बढ़ने के बाद वे मानसिक तनाव में थे. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि परिवार पंचकूला क्यों आया था और यहीं पर उन्होंने क्यों खुदकुशी की. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है.