Earthquake: उत्तर पश्चिमी वेनेजुएला में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी काराकस से 600 किलोमीटर पश्चिम में जूलिया राज्य में मेने ग्रांडे समुदाय से 24 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में जमीन से 7.8 किलोमीटर की गहराई में था.
An earthquake of magnitude 6.2 occurred in Venezuela at 03.51 IST today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/38ycNT6wCf
— ANI (@ANI) September 25, 2025
पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस हुए झटके
कई राज्यों और पड़ोसी देश कोलंबिया में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. कई लोगों ने सीमा के पास के इलाकों में आवासीय और कार्यालय भवनों को खाली कर दिया. किसी भी देश में तुरंत किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली.
#Venezuela l Sismo de magnitud 6.1 fue percibido en varias ciudades de Venezuela. pic.twitter.com/WKUtYINaDZ
— Señal Capital (@senalcapital) September 25, 2025
भूकंप के समय राष्ट्रपति के नेतृत्व में टेलीविजन पर हो रहा था कार्यक्रम का प्रसारण
जिस वक्त भूकंप आया उस समय सरकार के स्वामित्व वाले टेलीविजन पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व में विज्ञान केंद्रित एक कार्यक्रम प्रसारित हो रहा था. भूकंप के वक्त या उसके बाद कार्यक्रम का प्रसारण जारी रहा. 1 घंटे बाद संचार मंत्री फ्रेडी सैनेज ने टेलीग्राम ऐप पर घोषणा की कि राज्य के ‘वेनेजुएला फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजिकल रिसर्च’ ने 3.9 और 5.4 की तीव्रता वाले 2 भूकंपों की सूचना दी है. हालांकि, उन्होंने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा बताए गए भूकंप की तीव्रता के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.