Thursday, October 16, 2025
HomePush NotificationEarthquake: वेनेजुएला में आया 6.2 तीव्रता वाला भूकंप, पड़ोसी देश कोलंबिया तक...

Earthquake: वेनेजुएला में आया 6.2 तीव्रता वाला भूकंप, पड़ोसी देश कोलंबिया तक महसूस हुए झटके, देखें Video

Earthquake: वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जूलिया राज्य के मेने ग्रांडे से 24 किमी दूर और 7.8 किमी गहराई में था।

Earthquake: उत्तर पश्चिमी वेनेजुएला में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी काराकस से 600 किलोमीटर पश्चिम में जूलिया राज्य में मेने ग्रांडे समुदाय से 24 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में जमीन से 7.8 किलोमीटर की गहराई में था.

पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस हुए झटके

कई राज्यों और पड़ोसी देश कोलंबिया में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. कई लोगों ने सीमा के पास के इलाकों में आवासीय और कार्यालय भवनों को खाली कर दिया. किसी भी देश में तुरंत किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली.

भूकंप के समय राष्ट्रपति के नेतृत्व में टेलीविजन पर हो रहा था कार्यक्रम का प्रसारण

जिस वक्त भूकंप आया उस समय सरकार के स्वामित्व वाले टेलीविजन पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नेतृत्व में विज्ञान केंद्रित एक कार्यक्रम प्रसारित हो रहा था. भूकंप के वक्त या उसके बाद कार्यक्रम का प्रसारण जारी रहा. 1 घंटे बाद संचार मंत्री फ्रेडी सैनेज ने टेलीग्राम ऐप पर घोषणा की कि राज्य के ‘वेनेजुएला फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजिकल रिसर्च’ ने 3.9 और 5.4 की तीव्रता वाले 2 भूकंपों की सूचना दी है. हालांकि, उन्होंने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा बताए गए भूकंप की तीव्रता के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: हारिस रऊफ और साहिबजादा को शर्मनाक हरकत की अब मिलेगी सजा! BCCI ने की ICC से शिकायत, PCB के निशाने पर आए सूर्यकुमार यादव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular