Sunday, September 29, 2024
Homeखेल-हेल्थतेजस्विन डेकाथलन में 5वें स्थान पर, वित्या ने पी टी उषा के...

तेजस्विन डेकाथलन में 5वें स्थान पर, वित्या ने पी टी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की

हांगझोउ। भारत के तेजस्विन शंकर शॉटपुट में सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों में सोमवार को पुरूषों की डेकाथलन स्पर्धा में पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि दो स्पर्धायें अभी बाकी हैं।

पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने वाले शंकर ने शॉटपुट में 13 . 39 मीटर का थ्रो फेंका। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में 11 . 12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और लंबी कूद में 7 . 37 मीटर के साथ शीर्ष रहे। अब उनके कुल 2428 अंक है। उन्हें लंबी कूद में 903, 100 मीटर रेस में 834 और शॉटपुट में 691 अंक मिले। अब वह ऊंची कूद और 400 मीटर रेस मे भाग लेंगे।

भारत की वित्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में पी टी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। उसने अपनी हीट में 55 . 42 सेकंड का समय निकालकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। उषा ने 1984 में यह रिकॉर्ड बनाया था। रवि सिंचल कावेरम टी 58 . 62 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में संतोष कुमार टी और यशास पलक्षा ने 49 . 28 और 49 . 61 सेकंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई। पुरूषों की ऊंची कूद में संदेश जेस्से और सर्वेश अनिल कुशारे ने 2 . 10 मीटर की कूद लगाकर नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। संदेश पूल ए में छठे और सर्वेश पूल बी में चौथे स्थान पर रहे। पुरूषों की 800 मीटर हीट में मोहम्मद अफजल पी 1 : 46 . 79 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में शीर्ष रहे जबकि कृष्णन कुमार 1 : 49 . 45 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों ने फाइनल में जगह बनाई।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments