Tuesday, November 25, 2025
HomePush NotificationIND vs SA : गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को...

IND vs SA : गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 549 रन का लक्ष्य, यशस्वी के बाद केएल राहुल भी आउट

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 549 रन का विशाल लक्ष्य दिया। ट्रिस्टन स्टब्स शतक से चूकते हुए 94 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने डि जॉर्जी और मुल्डर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जबकि भारत 201 पर सिमट गया था। भारत की ओर से जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।

IND vs SA 2nd Test Match : गुवाहाटी। ट्रिस्टन स्टब्स केवल छह रन से अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी 94 रन की आकर्षक पारी से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन पर समाप्त घोषित करके भारत के सामने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत के लिए 549 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने कुल 548 रन की बढ़त हासिल की। स्टब्स ने 180 गेंद का सामना करके 94 रन बनाए जिसमें नाै चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने टोनी डि जॉर्जी (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और वियान मुल्डर (नाबाद 35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।

भारत का लगा दूसरा झटका, यशसवी 13 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को दूसरी पारी में 17 रन पर पहला झटका लगा है और दूसरा झटका 21 रन पर केएल राहुल के रूप में लगा है। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए है, उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते 13 रन बनाये है। यशस्वी ने यानसन की गेंद पर काइल वेरिन को आसान कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल भी 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। साई सुदर्शन और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular