Friday, August 15, 2025
HomeNational NewsKishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से अब तक 52...

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से अब तक 52 लोगों की मौत, 167 लोगों को बचाया, 38 की हालत गंभीर, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 52 लोगों की मौत, 167 को बचाया गया, जिनमें 38 की हालत गंभीर है। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हेलीकॉप्टर से मदद नहीं मिल पाई, NDRF की टीमें सड़क मार्ग से पहुंच रही हैं।

Kishtwar Cloudburst: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का एक दल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित चशोती गांव में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करने के लिए शुक्रवार को वहां पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि इस आपदा में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 21 शवों की पहचान कर ली गई है. 167 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को बचाए गए लोगों में से 38 की हालत गंभीर है. मृतक संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है.

Image Source: PTI

खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी

किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि ‘NDRF का दल गांव में जारी अभियान में शामिल हो रहा है. वह देर रात गुलाबगढ़ पहुंच गया. अभियान की निगरानी कर रहे शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं भेजे जा सके इसलिए टीम उधमपुर से सड़क मार्ग से आई. दो और टीम रास्ते में हैं तथा वे अभियान में शामिल होंगी.

Image Source: PTI

300 सैनिक रेस्क्यू में जुटे

उन्होंने बताया कि सेना ने भी खोज और बचाव अभियान को तेज करने के लिए एक और टुकड़ी को शामिल किया है. राष्ट्रीय राइफल्स के जवान भी अभियान में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि 60-60 जवानों वाली 5 टुकड़ियां यानी कुल 300 सैनिक ‘व्हाइट नाइट कोर’ की चिकित्सा टुकड़ियों के साथ जमीन पर मौजूद हैं और वे पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (NDRF) और अन्य नागरिक एजेंसी के साथ मिलकर लोगों की जान बचाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

Image Source: PTI

कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी कर रहीं मदद

आदिल नाम के एक स्वयंसेवक ने बताया कि अबाबील की स्वयंसेवी टीम 9 एम्बुलेंस के साथ गुरुवार को गांव पहुंची और अभियान में शामिल हुई. उन्होंने कहा, ‘हम शवों को निकालने और घायलों को अथोली एवं किश्तवाड़ के अस्पतालों में पहुंचाने में मदद करते हैं. ‘हिलाल वालंटियर्स’ नामक एक अन्य समूह भी बचाव अभियान में मदद कर रहा है.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: PM Modi On Independence Day: पीएम मोदी ने लाल किले से किया बड़ा ऐलान, कहा- इस दिवाली आपको बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular