नई दिल्ली। सऊदी अरब में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, मक्का से मदीना जाते वक्त इनकी बस डीजल टैंकर से भिड़ गई और इसमें आग लग गई। बता दें कि मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में केवल बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है।
बता दें कि मृतकों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से करीब 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे। जिसकी वजह से बचने का मौका नहीं मिला, क्योंकि जब यात्री कुछ समझ पाते बस आग का गोला बन चुकी थी।
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी किया है। जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इसके लिए 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। यात्री और उनके परिजन हेल्पलाइन नंबर: 8002440003 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उधर, तेलंगाना सरकार ने भी पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए सचिवालय में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परिवारजन अपने रिश्तेदारों की स्थिति और पहचान से संबंधित जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 79979-59754 और 99129-19545।
तेलंगाना के सीएम ने बस दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटाने का निर्देश दिया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को अधिकारियों को सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने का निर्देश दिया, जिसमें हैदराबाद के कुछ निवासी शामिल थे। मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस मक्का से खाड़ी देश मदीना जा रही थी।एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी को विदेश मंत्रालय एवं सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है।
सरकार ने दुर्घटना में शामिल लोगों के परिवारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सचिवालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर जारी किए हैं। सऊदी अरब के मदीना में हुई सड़क दुर्घटना में कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका है। जेद्दा स्थित भारतीय मिशन के अनुसार, बस उमराह करने गए भारतीय श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। रूस की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने दिल्ली स्थित राज्य सरकार के अधिकारियों को तेलंगाना के प्रभावित निवासियों की संख्या का पता लगाने को कहा है।




