राजस्थान के डीडवाना जिले में रविवार को 4 किशोर तालाब में डूब गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना केराप गांव में हुई, जहां 4 किशोर तालाब के पास खेलने गए थे.जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तब उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की.
अधिकारी के मुताबिक, तलाश के दौरान माता-पिता को तालाब के पास बच्चों की चप्पलें दिखीं, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि वे डूब गए हैं.उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे तालाब से दो शव निकाले गए.अधिकारी के अनुसार, नागौर से राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने देर रात लगभग 2 बजे 2 और शव निकाले.
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान भूपेश, शिवराज, विशाल और साहिल के रूप में हुई है.उन्होंने कहा कि शुरुआती स्तर पर यही लगता है कि किशोर तालाब में नहाते समय डूब गए.